New Ad

हाई प्रोफाइल लग्जरी वाहन चोर गैंग का लखनऊ पुलिस ने किया भंडाफोड़

0

BMW व फॉर्च्यूनर सहित 50 लग्जरी गाड़ियाँ बरामद, पांच गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने लग्जरी गाड़ियाँ चोरी करके उनके बाॅडी पार्ट्स और कागजात में हेरफेर कर देश भर में बेंचने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस हाईप्रोफाइल अंतर्राज्यीय चोर गैंग का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित पूरे भारत में फैला हुआ है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की करीब 50 लग्जरी गाड़ियाँ बरामद की गयी हैं। रविवार शाम को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने प्रेस कान्फे्रंस कर इस गैंग का पर्दाफाश किया।

सीपी सुजीत पांडेय ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क बहुत बड़ा है। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हैं। पिछले तीन दिनों में हमने 500 से 1000 लग्जरी गाड़ियां ट्रेस की हैं। जिनमें से करीब 50 गाड़ियां बरामद हुई हैं। जल्द ही बाकी गाड़ियां भी बरामद की जाएंगी। सीपी सुजीत पांडेय ने बताया कि इस यह गैंग कश्मीर से लेकर चेन्नई तक फैला हुआ है। इस गैंग से जुड़े हुए कुछ लोग जेल में भी हैं। इस गैंग में प्राइवेट इंशोरेंस कम्पनी भी शामिल हैं।

एक आरोपी का बैंकाक में होटल तो दूसरा भोजपुरी एक्टर

कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार पांच चोरों में से एक का नाम रिजवान है। जिसका बैंकाक में एक होटल भी है। रिवाजन ने पूछताछ में बताया है कि गाड़ियों की चोरी से कमाई हुई रकम का बहुत बड़ा हिस्सा उस होटल में लगाया है। वह कई वर्षों से इस गैंग में शामिल हैं।

गैंग के एक और गिरफ्तार सदस्य का नासिर है, जो भोजपुरी सिनेमा का एक्टर है। वह तीन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है। नासिर खुद को पत्रकार भी बताता है। एक अन्य आरोपी जो खुद को रोमी पाल कल्याण बोर्ड का ओएसडी बताता है, उसकी तलाश जारी है।

कागजात में ऐसे करते थे हेरफेर

पुलिस कमिश्नर के अनुसार यह गैंग दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को खरीदता था। इसके बाद उसी माॅडल की वही कार चोरी करता था। इसके बाद इंश्यारेंस कंपनियों के साथ सांठ-गांठ कर चोरी वाली गाड़ी के कुछ पार्ट्स व नंबर प्लेट चेंज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के कागजात पर बेंच देते थे। सीपी के अनुसार यह गिरोह गाड़ी को पूरी तरह चेंज कर देता था।

ट्रेस गाड़ियों की रिकवरी का हो रहा प्रयास

कमिशनर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि इस गैंग द्वारा चोरी और बेंची गई गाड़ियों की रिकवरी के लिए लखनऊ पुलिस की टीम दिल्ली समेत देश के दर्जन भर शहरों से संपर्क कर रही है। सीपी ने बताया कि बरामद गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, स्कार्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं।

खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का ईनाम

कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि इस गैंग के खुलासे में डीसीपी ईस्ट नीलाब्जा चौधरी, एडीसपी ईस्ट और एसीपी विभूतिखंड की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए पूरी टीम को 50 हजार के ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.