New Ad

आरक्षण की मार से धुरंधरो के छूटे पसीने

0

उन्नाव :  आरक्षण की पड़ी मार से लंबे समय तक एन केन प्रकारेण ग्राम प्रधानी पर वर्चस्व और कब्जा जमाए रखने वाले धुरंधरों के भी पसीने छूट गए। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के तहत जारी कि गई सूची में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत प्रधान के पदों के लिए आरक्षित व अनारक्षित सीटों के आवंटन सूची जिला मुख्यालय व विकास खंड मुख्यालय पर चस्पा होने पर विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्रामों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।सूची चस्पा होने के पूर्व प्रधान बनने का ख्वाब सजा रहे नवोदित नेता आरक्षण का शिकार होकर रेस से पहले ही बाहर हो गए।

विकास खण्ड क्षेत्र की बम्हना, मैथी टीकुर, जटपुरवा, कुसैला, देवगांव, सराय सकहन, मऊ मंसूरपुर, मवई लाल, बृजपालपुर, खरगौरा आदि ग्राम पंचायतों में परिसीमन के चलते नए चेहरों को सत्ता की कमान मिलेगी।वहीं अभी तक प्रधान पद पर आशीन व कब्जा जमाए धुरंधरों के चेहरे मायूस हो गए। गांव की सत्ता हथियाने के लिए दावेदारों द्वारा सारे जोड़-तोड़ कर प्रयास किए जा रहे हैं। परसीमन से पहले व उसके बाद मतदाताओं को लुभाने वाले चेहरे भले बदल गए हो लेकिन लुभावने वादे कर दावेदार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर प्रकार से नतमस्तक हैं। शाम होते ही दावेदारों की चैखटों पर लगने वाली चैपालों में आने वाले मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिसमें धन से लेकर रजाई कंबल व मदिरा तक की व्यवस्था की जा रही है।होली पर्व के मध्य पढ़ रहे पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में बड़ा ही उत्साह है क्योंकि दूरदराज रहने वाले मतदाता भी पर्व पर घर आते हैं। बताया जाता है कि कई कई गांवों के प्रत्याशी बाहर रह रहे अपने मतदाताओं को बुलाने के लिए अभी से ही रेल बस आदि की टिकट व्यवस्था में जुट गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.