New Ad

हयात हॉस्पिटल ने पीएम केयर फंड में दिये दो लाख संस्था फाउन्डेशन फॉर सोशल केयर ने दुबग्गा स्थित आदर्श नगर मोहल्ले में रोज कमाने खाने वालों में बांटी राहत सामाग्री

0

नजर मेंहदी
सिटीज़न वॉयस

लखनऊ। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है अगर हम अपने देश हिंदुस्तान की बात करें तो हिंदुस्तान में इस समय पूरी तरीके से सभी राज्यों को लॉक डाउन किया गया है ऐसे में रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने एक नई चुनौती सामने आकर खड़ी है तमाम राज्य सरकारें दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने पीने की चीजें मुहैया करा रही हैं उसके साथ-साथ इस वैश्विक महामारी से प्रदेश और देश को लड़ने में मदद के लिए तमाम सामाजिक संगठन भी सामने आ रहे हैं

सामाजिक संगठनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है ऐसी ही एक सामाजिक संस्था है फाउंडेशन फॉर सोशल केयर जो लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया करा रही है आज फाउंडेशन फॉर सोशल केयर के द्वारा संचालित हयात यूनानी मेडिकल कॉलेज व हयात इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के द्वारा लोगों को भोजन वितरण का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कल लखनऊ के हरदोई दुबग्गा रोड स्थित आदर्श नगर मोहल्ले में करीब डेढ़ सौ दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। हयात मेडिकल कॉलेज व हयात इंस्टिट्यूट नर्सिंग के अध्यक्ष अहमद सिद्धकी व सचिव तारिक अनवर खान, संयुक्त सचिव अरशद जहीर सिद्दीकी व निदेशक मोहम्मद आरिफ लगातार लोगों के सहयोग के लिए राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं इसके साथ ही संस्था ने पीएम केयर फंड में 2,00000 (दो लाख) का भी सहयोग धनराशि प्रदान की है

संस्था के सदस्यों लोगों से अपील करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का भी पालन करें वह समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें, सेनेटाइज करते रहें ताकि इस कोरोना जैसी महामारी को जल्द से जल्द हराकर एक अच्छे समाज का फिर से निर्माण किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.