New Ad

समाजसेवियों ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का हौसला, लोगों से भी की खास अपील

0
लखनऊ : कोरोना वायरस संकट के दौरान स्व-प्रेरणा से लखनऊ शहर के सबसे अधिक प्रभावित इलाके  कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र, कर्बला दयानतुद्दौला, दरगाह, चौक, डाली गंज, हज़रत गंज और डालीबाग पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया
लोगो से कोरोना से बचने की खास अपील की और कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है. कोरोना वायरस संकट के दौरान स्व-प्रेरणा से लखनऊ शहर के सबसे अधिक प्रभावित इलाके कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की ।
मोहम्मद सादिक़, मोहम्मद अब्बास, अरशद रिज़वी और राज ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वे विपरीत परिस्थितियों में जिस लगन, निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वह सराहनीय है मोहम्मद सादिक़ और उनके साथियों ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाय बिस्किट , मास्क तथा सेनेटाइजर दिये।
उन्होंने शहरवासियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.
Leave A Reply

Your email address will not be published.