New Ad

ये मतदाता बना लिये तो लोकसभा चुनाव अभी जीत लिये : मणि

0
देवरिया:  मतदाता पुनिरीक्षण कार्य के लिये भाजपा द्वारा 1 सितम्बर से चलाये जाने वाले वोटर चेतना अभियान हेतु सभी मण्डलों में बैठक किया गया।जिसमें मण्डल पदाधिकारियों के साथ-साथ शक्ति केंद्रों के संयोजको और प्रभारियों की उपस्थिति रही।
इसी के क्रम में देवरिया नगर मण्डल के बैठक का आयोजन शनिवार को गरुलपार पार्टी कार्यालय पर हुआ। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री भाजपा श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता पुनिरीक्षण काम को पार्टी वोटर चेतना अभियान के रूप में काम करेगी।इसमें मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से लगना ही लगना है क्योंकि चुनाव में मतदाता की ही भूमिका होती है,अगर हम हर बूथ पर 100 नये मतदाता बनाने में सफल हो गये तो ये मानकर चाहिये हम लोकसभा 2024 का चुनाव अभी जीत गये।नये मतदाता बनाने के लिये फार्म 6,फर्जी मतदाताओं का नाम कटवाने के लिये फार्म 7 तथा निवास स्थान सुधार एवं दिव्यांग वोटर चिन्हित करने के लिये फार्म 8 को भरना है।इस अभियान के दौरान ऑनलाइन वोटर भी बनाने की व्यवस्था है,इसके लिये सभी मंडलो में एक-एक कार्यकर्ता विशेष रूप से आईटी के लगाये गये है,उनका सहयोग ले।हर शक्तिकेन्द्र प्रभारी और संयोजक को 5-6 बूथ का काम अवश्य कल तक दे दिया जाये।कल हर बूथ पर मन की बात सुनने के पहले या बाद वोटर सूची वाचन करना है।नये मतदाता बढ़ाने या फर्जी कटने हेतु नामो की सूची पार्टी द्वारा दिये गये फार्मेट पर बनाकर उनसे योजना बनाकर सम्पर्क करने का काम करें।नये मतदात बनाये तो उनसे बातचीत कर ताकि उनको पता चले कि भाजपा की कार्यकर्ता उनको मतदाता बना रहे है ताकि उनसे बातचीत करके भाजपा के पक्ष में जोड़ा जा सके।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने तथा संचालन नगर महामंत्री दुर्गेशनाथ त्रिपाठी ने किया।
बैठक में मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,पवन कुमार मिश्रा,दिनेश गुप्ता,गोविन्द मणि,अनिल गुप्ता,अतुल पासवान,विजय लक्ष्मी सिंह,संजू सोनी,सुबोध जायसवाल,सीमा जायसवाल,प्रीति सिंह,निशा तिवारी,एजाज अहमद,मिथिलेश मिश्रा,मुद्रिका प्रसाद,वीरेन्द्र सिंह,हंसनाथ यादव,अरुण कुमार मिश्रा,अजीत मिश्रा,संतोष साहिल,राजेश द्विवेदी,सुग्रीव चौरसिया,शीतल गुप्ता,आयूब सिद्दीकी आदि रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.