New Ad

कोरोना वायरस के पिछले 24 घण्टे में यूपी में 3570 व लखनऊ में 262 नए मरीज मिले

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से संक्रमित 3570 नए मरीज मिले हैं। जबकि 33 संक्रमितों की मौत हो गयी है। जबकि इसी अवधि में 1287 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान समय में प्रदेश में 29,997 सक्रिय केस हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 75000 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 45,807 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ प्रदेश भर में पहले नंबर पर बना हुआ है। पिछले 24 घण्टे में लखनऊ में 262 नए मरीज मिले हैं। जबकि पांच मरीजों के मरने की खबर है। इसी तरह कानपुर देहात में 260 कोरोना मरीज मिले हैं। यहां भी इस अवधि में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में पिछले 24 घण्टे में 177 नए मरीज और एक मौत, बरेली में 162 नए मरीज और एक मौत, वाराणसी में 127, प्रयागराज में 150 नए मरीज मिले हैं।

बलिया में 100, मुरादाबाद में 144, जौनपुर में 148, गोरखपुर में 177, बरेली में 162, भदोही में 103, सीतापुर में 85 और रायबरेली में 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मैनपुरी में शून्य, मिर्जापुर, हाथरस व कौशाम्बी में 2-2 और बदायूं में 3 मरीज मिले हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.