New Ad

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली लखनऊ में आज से शुरु

0

यूपी : अग्निवीर भर्ती रैली के माध्यम से अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही हैं इसमें 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र होते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए अग्निवीर भर्ती के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी अब भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है

अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद सेना में जवानों की भर्तियां अब अग्निवीर के तौर पर की जा रही है. इसके लिए Join Indian Army की तरफ से समय-समय पर भर्तियां जारी होती है. इसी कड़ी में अग्निवीर भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है आज यानी 16 नवंबर 2023 से राजधानी लखनऊ में अग्निवीर भर्ती के लिए रैली की शुरुआत हो रही है

लिखित परीक्षा में पास होने वाले युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाता है. लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर 2023 से 22 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए कई शहरों में सेंटर बनाए गए हैं. आइए तारीख के अनुसार भर्ती रैली की डिटेल्स देखते हैं

अग्निवीर भर्ती रैली

16 नवंबर- बिधुना, औरैया, अजितमल, चित्रकूट, कर्वी, मऊ, कन्नौज और छिबरामऊ में रैली

17 नवंबर- कन्नौज, तिरवा, हासेरन, चित्रकूट, मानिकपुर, राजापुर, बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी, पैलानी, महोबा, कुलपहाड़, चरखारी, हमीरपुर, राठ, सरिला, मौदहा, हमीरपुर, बाराबंकी और फतेहपुर में रैली

18 नवंबर- बाराबंकी, रामनगर, नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़,गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर, तराबगंज में अग्निवीर भर्ती रैली

19 नवंबर- कानपुर देहात, रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगिनीपुर, सिकंदरा, मैथा, उन्नाव और पुरवा रैली

20 नवंबर- उन्नाव, सफीपुर, उन्नाव, हसनगंज, बीघापुर, बांगरमऊ कानपुर नगर, घाटमपुर और बिल्हौर में भर्ती रैली का आयोजन

21 नवंबर- कानपुर नगर, कानपुर, नरवल, फतेहपुर और खागा में रैली का आयोजन होगा

22 नवंबर- फतेहपुर, बिंदकी, मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजनी नगर में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी

अन्य अग्निवीर भर्ती रैलियां

आगरा के अंतर्गत आने वाले जिलों में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होगी जो 13 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 12,600 से ज्यादा युवा शामिल होंगे

अमेठी मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 19 दिसम्बर 2023 से रैली शुरू होगी भर्ती रैली का आयोजन 27 दिसंबर 2023 तक होगा

गोरखपुर मंडल के लिए भर्ती रैली 2 जनवरी 2024 से शुरू होगी यहां रैली का आयोजन 12 जनवरी 2024 तक होगा इसके लिए कार्यालय वाराणसी की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा. भर्ती कार्यालय वाराणसी के तहत आने वाले जिलों के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.