New Ad

बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा किया गया विभिन्न संस्थानो का निरीक्षण

0
देवरिया: अध्यक्ष(राज्यमंत्री स्तर) डा देवेन्द्र शर्मा ने जिला चिकित्सालय, जिला कारागार, वनटाप सेन्टर, राजकीय बाल गृह, प्रोग्रेसिव एजेन्सी हिम्यूनिटी, डीडी पब्लिक स्कूल भुजौली कालोनी आदि संस्थानों का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
       जिला कारागार के निरीक्षण में महिला कैदियों के साथ रह रहे 07 बच्चे पाये गये। बच्चों के लिए बनाये गये क्रैच में पेंटिंग किये जाने, खिलौने, प्लास्टिक कुर्सी की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इन बच्चों को बाल सम्मान योजना से आच्छादित किये जाने के साथ ही पढने की व्यवस्था जेल में किये जाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बच्चें जिनके माता-पिता दोनो जेल में हैं उन्हें भी योजनाओं से आच्छादित किये जाये।
           जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान एनआरसी आदि का जायजा लिया तथा तामिरदारो से बातचीत की। चिकित्सालय की व्यवस्था पर संतोष जताया। कहा कि सभी तामीदारों द्वारा दवा, इलाज समुचित रुप से किये जाने की बात बतायी है तथा काफी संख्या में आ रहे मरीजों से जिला चिकित्सालय के प्रति विश्वास बढना परिलक्षित होता है।
          वन स्टाप सेन्टर के जायजा में पाया कि 04 बच्चियां थी, जिन्हे समझाने-बुझाने के पश्चात अपने घर जाने को सहमत हुई। राजकीय बाल गृह के निरीक्षण में मिली खामियों से काफी असंतुष्ट दिखें तथा मुख्य विकास अधिकारी को विगत तीन वर्षो की ऑडिट करा कर उसकी आख्या भेजे जाने का भी निर्देश दिया। प्रोसेसिंग एजेन्सी हिम्यूनिटी(पाथ) में मिली कमियों पर भी नाराजगी जतायी और इसकी भी जॉच कराये जाने का निर्देश सीडीओ को दिया। उन्होने राइट एजूकेशन एक्ट के प्राविधानों का भी पालन कराये जाने के भी निर्देश दिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.