New Ad

जमकर बरसे बदरा,जलमग्न हुये रास्ते

कई दिनों की उमस भरी गर्मी से मिली निजात

0
उरई (जालौन): बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे से लेकर देर शाम करीब 7 बजे तक और रात भर उमड़ते-घुमड़ते काले घने बादलों के आसमान में डेरा डाले रहने के बाद गुरुवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के ढाई बजे तक मूसलाधार बारिश होने से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत पहुंची, वहीं चंदकुआँ चौराहा समेत बाजार का इलाका पानी की समुचित निकासी न होने से पानी भर जाने के कारण टापू बना रहा।बारिश के मौसम की पहली तेज बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठे।तमाम लोगों ने घरों की छतों और सड़कों पर भीगकर बारिश का लुत्फ उठाया।करीब एक बजे स्कूलों की छुट्टी हो जाने पर बच्चे भी अपने स्कूली बैग सुरक्षित कर बारिश में ही घरों को जाते दिखे और भीगने से वे खुद को नहीं रोक पाये।उमस भरी गर्मी से परेशान लोग घरों के दरवाजों पर डेरा डालकर बारिश की तेज बूंदों का स्पर्श कर प्रसन्न हो उठे।बारिश होने से पूरे दिन बाजार में जरूर सन्नाटा पसरा रहा और तमाम जगह फॉल्ट सामने आने से कई घंटे बिजली भी गुल रही जिससे बारिश के बीच लोगों को बिजली की परेशानी से भी दो-चार होना पड़ा।उधर, पालिका द्वारा पानी की समुचित निकासी का प्रबंध न किये जाने के चलते चंदकुआँ चौराहा समेत बाजार का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया।वहां रहने वाले लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी भरता हुआ दिखाई दिया जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।खंड विकास कार्यालय परिसर भी पानी भर जाने से पूरी तरह टापू बना रहा।कोंच से पंचानन के रास्ते ग्राम लौना जाने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी बैठ जाने से सड़क किनारे लगा एक पुराना बड़ा पेड़ गिर जाने से आवागमन में राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई कच्चे पक्के सम्पर्क मार्गों पर आवागमन में ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ा और बिजली न आने से ग्रामीण परेशान दिखे।अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.