New Ad

मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर हुई पीस कमिटी की बैठक

0

 

 

उरई जालौन: मोहर्रम और रक्षाबंधन पर्व को लेकर कोतवाली में पीस कमिटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई।उन्होंने आपसी प्रेम भाईचारे और सद्भाव के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से उनकी दिक्कतों को भी जानने की कोशिश की।आगामी दिनों में होने वाले मोहर्रम और रक्षाबंधन पर्वों को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमिटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने दोनों समुदायों के लोगों से कहा कि पर्व और त्योहार हमारी गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंबन करते हैं। हमें अपनी इस विरासत को न केवल सहेज कर रखना है बल्कि आपसी भाईचारे और सद्भाव से पर्व मनाकर इसे और भी मजबूती के साथ आगे बढाना है। उन्होंने कहा, समाज में ज्यादातर लोग अच्छे और शांतिप्रिय होते हैं लेकिन एकाध खुराफाती तत्व ऐसे भी होते हैं जो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। ऐसे खुराफातियों से न सिर्फ सावधान रहना है बल्कि उन पर निगाह भी रखनी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है या कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्ति है तो उसके बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें ताकि समय रहते उसकी गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की जा सके। शहर काजी वशीरउद्दीन और हाजी रहम इलाही कुरैशी ने बिजली के ढीले तारों को कसे जाने और ताजिया रूट पर पड़ने वाले पेड़ों की बढी शाखाओं को तराशे जाने की बात कही। इस पर कोतवाल ने कहा कि ताजिया रूट का निरीक्षण कर लिया जाएगा और जहां भी समस्या होगी उसे दूर कर लिया जाएगा। बैठक में कोतवाल बलिराज शाही ने सोमवार को बिजली चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले और उनके साथ की गई मारपीट की घटना का जिक्र भी किया। इस तरह की घटना को गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने अपेक्षा जताई कि सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों के साथ आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अगर किसी को किसी की कार्यशैली पर कोई ऐतराज है तो उचित मंच पर उसकी शिकायत करें लेकिन कानून अपने हाथ में कतई न लें। इस दौरान एसएसआई आनंदकुमार सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, दोहर मंदिर के पुजारी कमलेश द्विवेदी, कढोरेलाल यादव, हाजी मोहम्मद अहमद, काजी वशीरउद्दीन, हाजी रहम इलाही कुरैशी, सभासद महावीर यादव, अब्दुल हमीद, मुश्ताक अली, आजाद सिद्दीकी, इरफान, नईम मंसूरी, वशीर मंसूरी, संदीप श्रीवास्तव, हमीद आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.