New Ad

जयशंकर नेपाली समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

0

 कोरोना वेक्सीन और सीमा विवाद पर होगी बातचीत

नई दिल्ली : नेपाल में जारी सियासी उथलपुथल के बीच शुक्रवार को भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक होगी। इस बैठक से ठीक पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। आयोग की बैठक में कोरोना वेक्सीन, दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और सीमा विवाद पर भी चर्चा की संभावना है\

ज्ञवाली की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नेपाल में प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ज्ञवाली की यात्रा के जरिए सीमा विवाद की तपिश को बढ़ाना चाहते हैं। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के दो फाड़ होने के बाद ओली सीमा विवाद को हवा दे कर अपने प्रतिद्वंद्वी पुष्पकमल दहल प्रचंड पर भारी पडऩा चाहते हैं

कोरोना वेक्सीन देने पर हामी भरेगा भारत

आयोग की बैठक में भारत नेपाल को भविष्य में सहयोग जारी रखने पर अपनी रजामंदी देगा। इसके अलावा नेपाल को चरणबद्घ तरीकेसे करीब एक करोड़ कोरोना वेक्सीन देने पर भी अपनी सहमति देगा। हालांकि सीमा विवाद से जुड़े मामले में भारत वर्तमान कार्यवाहक सरकार से बातचीत का इच्छुक नहीं है। गौरतलब है कि नेपाल के पीएम ओली ने आयोग की बैठक में भारतीय भूभाग वाले लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख पर दावा जताने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.