लखनऊ : ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने आज विभूतिखंड थाने का औचक निरीक्षण किया। ज्वाइंट कमिश्नर के अचानक से थाने पर पहुंचने से हड़कंप मच गया। ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ने विभूतिखंड थाने अभिलेख, विवेचनाएं, शास्त्र, मेस बैरक का भी मुआयना किया। जॉइंट कमिश्नर ने क्षेत्र में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने के भी निर्देश दिए।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम ने कहा कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार करें और तत्काल उनकी समस्या की सुनवाई करें। निरीक्षण के मौके पर डीसीपी पूर्वी सुमन वर्मा एडिशनल डीसीपी अमित कुमार एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम ने सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग के भी निर्देश दिए