New Ad

यूपी: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 536 नए मामले, अब तक 365 लोगों की मौत

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 12616 पहुंच गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में 12616 संक्रमित मरीजों में से 7609 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक है और यह देश के कई राज्यों से काफी बेहतर है। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 60.31 प्रतिशत है। वहीं 4642 सक्रिय मामले हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस बीमारी की चपेट में आकर अभी तक 365 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि टेस्टिंग के मामले में गुरुवार को हमने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम किया। प्रदेश में कुल 15607 सैंपल की जांच की गई जो अबतक सर्वाधिक है। शुरुआत में हम मात्र 200-250 जांच करते थे। लेकिन अबतक हमारी क्षमता में 60 गुना की वृद्धि हुई है। साथ ही बताया कि राज्य में अबतक 419994 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं राज्य में फिलहाल 4445 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं। 7897 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है। आशा वर्कर लगातार प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग कर रही हैं। अभी तक 15 लाख 52 हजार 199 माइग्रेंट को ट्रैक किया जा चुका है। विभाग की टीम ने 8922124 घरों का सर्वे किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.