New Ad

जूही चावला का 15 साल से साथी खोया, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

0

मुंबई : जूही ने मैचिंग पीस की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इस कीमती जोड़े को वह पिछले 15 साल से पहन रही थीं। उन्होंने लिखा, च्आज सुबह मैं मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के 8वें गेट की ओर बढ़ रही थी। चेक इन कर रही थी, सिक्यॉरिटी चेक इमिग्रेशन। इसी दौरान कहीं मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई।ज्
रिवॉर्ड देने को तैयार जूही

 

ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, च्अगर इसे ढूंढने में मेरी कोई मदद करता है तो मुझे अच्छा लगेगा। प्लीज पुलिस को रिपोर्ट करें और मैं आपको रिवॉर्ड दूंगी। यह मैचिंग पीस है। मैं इन इयररिंग्स को पिछले 15 साल से करीब हर दिन पहन रही हूं। इसे ढूंढने में मेरी मदद करें।

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव

बता दें, जूही चावला बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ यहां काफी बातचीत करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.