New Ad

कन्नौज: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की गिरफ्तारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मांगी अनुमति

0

लखनऊ: कन्नौज जिले में सरकारी आवास में घुसकर तहसीलदार से मारपीट के मामले की सीओ सिटी ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को घायल सदर तहसीलदार और लेखपालों की मेडिकल रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद बयान और फिर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू होगी। जांच अधिकारी का कहना है कि सांसद की गिरफ्तारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुमति मांगी जाएगी।

आरोप है कि मंगलवार दोपहर सदर तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास में घुसकर सांसद सुब्रत पाठक, सचिन शर्मा, सौरभ कटियार, शिवेंद्र कुमार और 25 अज्ञात लोगों ने तहसीलदार अरविंद कुमार और लेखपालों के साथ मारपीट की थी। गुरुवार से सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति ने जांच शुरू कर दी है।

सीओ के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सांसद ने फोन कर पहले तहसीलदार को धमकाया था। इसके बाद मारपीट की घटना हो गई। सीओ सिटी ने बताया कि शुक्रवार को तहसीलदार और लेखपालों की मेडिकल रिपोर्ट जिला अस्पताल से आ जाएगी।

मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराओं को स्पष्ट किया जाएगा। सांसद की गिरफ्तारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की अनुमति ली जाएगी। वहीं उनके समर्थकों की तलाश में पुलिस ने दबिशें तेज कर दी हैं।

सर्विलांस की मदद से चिह्नित हाेंगे हमलावर

सदर तहसीलदार अरविंद कुमार पर हमले के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सर्विलांस टीम की मदद से अज्ञात आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उन्हें चिह्नित करने में जुटी है। हमले में सदर तहसीलदार अरविंद कुमार ने घर में घुसकर मारपीट करने वालों में सांसद सुब्रत पाठक, सौरभ कटियार, सचिन शर्मा, शिवेंद्र सिंह को नामजद किया गया है, जबकि 25 अज्ञात समर्थक बताए हैं।

25 अज्ञात हमलावरों को चिह्नित करने के लिए घटना के दौरान तहसील में मौजूद लेखपालों से पूछताछ के साथ फोटो और वीडियो रिकार्डिंग मांगी गई है। सर्विलांस टीम ने घटना के दौरान तहसील परिसर में मोबाइल लोकेशन के आधार पर इनकी तलाश शुरू की है। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.