New Ad

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

0

लखनऊ : कोरोना महामारी के प्रकोप और लाॅकडाउन के बीच बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के पट खुल गए। इस पहला मौका है जब कि महज 15-16 लोगों की मौजूदगी में बाबा केदारनाथ के पट खुले। हिन्दुओं के चार सबसे महत्वपूर्ण धामों में से एक केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गयी। पिछले वर्ष पट खुलने वाले दिन ही 3 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। हर वर्ष कपाट खुलते ही बाबा के दिव्य दर्शन के लिए यहां हजारों श्रद्धालु, संत और महात्मा पहुंचते हैं। लेकिन इस बार परंपरा टूट गयी। बुधवार को कपाट खुलने पर सम्पूर्ण विश्व की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना लेकर पूजा की गयी।

केदारनाथ धाम के कपाट अब अगले 6 महीनों तक खुले रहेंगे। हालांकि लाॅकडाउन के चले अभी यात्रा की अनुमति किसी को नहीं मिल रही है। इस बार सीमित संख्या में कर्मचारी, पुजारी और वेदपाठी ही केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे। मंदिर में केवल भोग, दोपहर का शृंगार और सांयकालीन आरती ही होगी। केदारनाथ के मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.