New Ad

केजरीवाल का बड़ा एलान तीन दिनों के लिए मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। राजधानी के लाखों यात्री

0

नई दिल्ली : सरकार ने फैसला किया है कि वो 24 मई से सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें उतारेगी। राजधानी के लाखों यात्रियों को दिल्ली सरकार परिवहन के मामले में एक नया तोहफा देने जा रही है। उसके बाद उनसे इसमें सफर करने का किराया लिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। अभी दिल्ली की सड़क पर मात्र दो इलेक्ट्रिक बसें ही चल रही है, नई 125 बसों के इसमें जुड़ जाने से इनकी संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी। इन सभी बसों में लोग सफर कर सकेंगे।

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की सारी खेप आ चुकी है। इसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि वो तीन दिनों तक इन बसों में लाखों यात्रियों को मुफ्त में सफर कराएगी। मालूम हो कि दूसरी खेप के तहत 63 ई-बसें आई थी। जबकि 62 बसें पहले ही आ चुकी थीं। इन सभी बसों को मिलाकर दिल्ली में 125 बसें आ गई हैं। इनके पंजीकरण का काम भी हो चुका है। दिल्ली में अभी दो ई-बसें चल रही हैं। इन्हें मिलाकर दिल्ली में कुल 127 ई- बसें हो जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.