लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार फिर से कोरोना बम फट गया है। आज 22 नए कोरोना केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। जिसमें कमांड हाॅस्पिटल, चौपटिया और जीआरपी शामिल है। उसमें 5 महिलाएं और 17 पुरूष पाॅजिटिव पाए गए है। जिसमें 3 साल की एक बच्ची भी शामिल है। वहीं आज कुल 25 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है।
राजधानी में तीन और नए रेड जोन घोषित किए गए है। जिसमें अमन अपार्टमेंट चौपटिया, विराजखण्ड गोमतीनगर और शालीमार ग्रैंड महानगर शामिल है। बता दें कि शालीमार ग्रैंड महानगर में ही कनिका कपूर रुकी थी। इस प्रकार के रेड जोनों की संख्या 19 हो गई है। मई के आखिरी सप्ताह में यह संख्या 5 ही रह गई थी। वहीं जून में इसकी भारी उछाल देखने को मिल रही है। सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। जीआरपी के 4 जवान सहित चौपटिया से एक परिवार के 3 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। ऐशबाग, सिकंदर बाग, हरिहर नगर, चौक, और कैंट से एक-एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव मिला है।