लखनऊ : आज गुरूवार को दवाओ, सर्जिकल मास्क व सेनेटाइजरो की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से थोक व्यापरिगणों से समन्वय स्थापित कर के फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिसके क्रम में आज लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों में फुटकर दुकानों पर मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाओं की आपूर्ति अपने निजी वाहनों के द्वारा कराई जा रही है। लखनऊ केमिस्ट एससोसिएशन के सरहानीय कार्य से कहीं-कहीं पर जो दवाओं आदि की कमी आ रही थी उसको समाप्त कर लिया गया है। कहीं से भी दवाओं, मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नहीं प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त जनपद की समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में छापेमारी भी की गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के माध्यम से आज कुल 408 लोगों को दवाए उपलब्ध कराई गई। साथ ही सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइजिंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमों के द्वारा जनपद की 25 मेडिकल स्टोरों आदि दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।