New Ad

लालजी टंडन की तबियत फिर बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट में चल रहा है इलाज

0

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत सोमवार को दोबारा खराब हो गई है। मेदान्ता अस्पताल में भर्ती टंडन को फिर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रखा गया है। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल की हालत स्थिर है। लम्बी बीमारी के कारण कोमोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।

तबियत बिगडऩे पर उन्हें ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर लिया गया है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू किया। उनका ऑपरेशन भी हुआ था

Leave A Reply

Your email address will not be published.