New Ad

पुलिस व आबकारी टीम के छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद

0

फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन पर अवैध रूप से शराब निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आज थाना बकेवर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ क्षेत्र के कंजरनडेरा बेंता में छापा मारकर 120 लीटर अवैध शराब, 12 कुंतल लहन, 6 भठ्ठियां व बनाने उपकरण के साथ छह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया कि आज थाना पुलिस बल व आबकारी टीम के साथ बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता में छापामारी करके 120 लीटर अवैध देसी शराब,लहन 12 कुंतल, 6 भठ्ठियां व शराब बनाने के उपकरण के साथ  6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है । एक अभियुक्तों मौके पर गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के अनुसार मौके से शराब निष्कर्षण कर रहा लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलजारी निवासी कंजरनडेरा बेंता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य पांच के खिलाफ हो आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पांच अन्य अभियुक्तों में राम सजीवन पुत्र लल्लू, देशराज पुत्र सुखलाल 50 वर्ष, ममता पत्नी कल्लू 32 वर्ष ,मोहर सिंह माना पुत्र भगवानदीन 45 वर्ष व जयराम उर्फ जुल्ला  पुत्र छिद्दू 45 वर्ष निवासी कंजरनडेरा बेता के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

छापामारी टीम में थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाशनाथ ,आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर उप निरीक्षक मलखान सिंह, इंद्रपाल, सुखबीर सिंह, आदित्य नारायण सिंह ,हेड कांस्टेबल यासीन बाबू, चंद्रसेन ,कैसर खान, कांस्टेबल आशीष सिंह, नकीब खान, जाहिर विश्वकर्मा ,कमल रतन, प्रेमपाल ,महावीर, प्रताप कुमार ,पंकज यादव आबकारी हेड कांस्टेबल सूर्यभान सिंह व आजदार हुसैन शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.