30 जून तक लागू रहेगा लाॅकडाउन, चरणबद्ध तरीके से मिलेगी छूट
लखनऊ : कोरोना महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने एक बार फिर लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। विभिन्न राज्यों के मुख्यमत्रियों से सलाह मशविरा करने के बाद लाॅकडाउन-5.0 का ऐलान किया। 30 मई को खत्म हो रहे लाॅकडाउन-4.0 के बाद 1 जून से 30 जून तक लाॅकडाउन-5.0 शुरू होगा। सरकार ने इसे लाॅकडाउन अनलाॅक चरण नाम दिया है। जिसमें अगले एक महीने के दौरान कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों को खोला जाएगा। लाॅकडाउन तीन चरण में खुलेगा।
गृह मंत्रालय ने ओर से जारी नई गाइडलाइन्स के अनुसार पहले अनलाॅक चरण में 8 जून से सभी धार्मिक स्थ्लों, सैलून, होटल, शाॅपिंग माॅल और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दी जाएगी। जोन सिस्टम खत्म किया जाएगा और कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे। दूसरे अनलाॅक चरण में शिक्षण संस्थाएं खोली जा सकेंगी, लेकिन सरकार ने इसका निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। कोचिंग, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर आदि खोलने का निर्णय भी राज्य सरकारें ही करेंगी। नई गाइडलाइन्स के अनुसार देश भर में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू होगा। अभी तक यह शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक था। एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की छूट मिलेगी