पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अस्पताल, चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी हर तरीके से सहयोग कर रहे हैं।
लखनऊ : हयात यूनानी मेडीकल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर जो एक स्वंयसेवी संस्था फॉउण्डेशन फॉर सोशल केयर ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित है, के द्वारा आज अपने हॉस्पिटल के प्रांगण में कोरानो से बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । जिस में लगभग पचास लोगों को कोरोना से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गयी । हॉस्पिटल द्वारा अपने यहाँ तैयार कोरोना प्रतिरोधक आयुष जोशांदा का वितरण भी किया गया । उक्त अवसर पर फॉउण्डर सेकेट्री तारिक अनवर खान , संयुक्त सचिव अरशद ज़ेड सिददीकी एंव निदेशक मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे । संस्था के डाक्टर्स एवं अन्य स्टाफ ने उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।