New Ad

लखनऊ ब्लैक फंगस से  6 की मौत 55 नए मरीज मिले

0

लखनऊ : केजीएमयू में चारों पीजीआई में भर्ती 2 मरीजों की गई जान लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 133 मरीज आ चुके सामने केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ0 सुधीर सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उनके यहा 23 नए मरीज भर्ती हुए हैं  पिछले कई दिनों से ब्लैक फंगस (म्युकरमायकोसिस) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस से छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि 55 नए मरीज सामने आए हैं मृतकों में से चार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में और दो संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में भर्ती थे इनके साथ ही लखनऊ में ब्लैक फंगस से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है अब तक कुल 133 मरीज सामने आ चुके हैं।

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सि‍ंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उनके यहां 23 नए मरीज भर्ती हुए हैं अब तक कुल 73 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं दो और मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। अब तक आठ मरीजों के ऑपरेशन हो चुके हैं। संस्थान से दो मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। केजीएमयू में जिन मरीजों की मौत हुई उनमें मेरठ की महिला,कानपुर के एक बुजुर्ग व गोरखपुर तथा अयोध्या की एक-एक बुजुर्ग महिला मरीज शामिल हैं। वहीं, एसजीपीजीआइ में अब तक 16 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से पिछले चौबीस घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मरीज प्रयागराज और दूसरा गोरखपुर का है। वहीं, फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में अब तक ब्लैक फंगस पीडि़त 20 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें 10 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। नौ मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सिप्स हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस पीडि़त 13 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। अस्पताल के प्रमुख डा. आरके मिश्र ने बताया कि दो मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। तबीयत में सुधार के बाद छह मरीजों को छुट्टी दी गई है।

अस्पताल    मरीज मौत

केजीएमयू      73    08

पीजीआइ       16   02

लोहिया         07    01

चंदन            20    01

सिप्स           13     01

मेदांता         01     00

अपोलो        01     00

एरा             02     00

स्वस्थ हुए मरीज : अब तक केजीएमयू से दो, चंदन अस्पताल से नौ, सिप्स से छह मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस प्रकार कुल 17 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.