New Ad

लखनऊ कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुले प्राइमरी स्कूल

0

लखनऊ : कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े ग्यारह महीने से बंद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से रौनक लौटी। स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए खुले। शासन ने स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी मानक प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद की समयसारिणी के मुताबिक, परिषदीय स्कूल पहली मार्च से सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।

बच्चों के स्वागत के लिए परिषदीय स्कूलों को गुब्बारों, झंडियों और रंगोली से सजाया गया। कोरोना आपदा के दौरान स्कूलों के बंद रहने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए परिषदीय स्कूलों में 100 दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत बच्चों के सीखने-समझने के स्तर का प्रारंभिक आकलन कर उन्हें उपचारात्मक शिक्षा देने पर जोर होगा ताकि वे कक्षा के अनुरूप लर्निंग आउटकम हासिल कर सकें। अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों की ओर से मोहल्लों और गांवों में शिक्षा चैपाल भी आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.