New Ad

लखनऊः एसीएम सप्तम किंशुक श्रीवास्तव को बनाया गया एसडीएम सदर

0

लखनऊ : एसीएम सप्तम किंशुक श्रीवास्तव को एसडीएम सदर बनाया गया है। उप जिलाधिकारी सदर लखनऊ सूर्यकान्त त्रिपाठी के दीर्घ अवधि पर अवकाश जाने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह निर्णय लिया है। इस पद पर वरिष्ठ पीसीएस अफसर डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी तैनात थे। लेकिन 15 मई को अचानक प्रयागराज में रह रहीं उनकी पत्नी अर्चना (33) की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई थी। पत्नी के निधन की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी अपने पैतृक आवास प्रयागराज के लिए रवाना हो गए थे। तभी से लखनऊ सदर तहसील का पद रिक्त चल रहा था। 2014 बैच के पीसीएस अफसर सूर्यकांत त्रिपाठी कोविड-19 की ड्यूटी में लखनऊ में ही तैनात थे।

डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी की तीन बेटियां हैं। जिनमें से एक बेटी अभी मात्र 5 वर्ष की है। उनका पैतृक आवास प्रयागराज की करछना तहसील के पांडे पुरवा, जरी बाजार में है। अर्चना त्रिपाठी की मौत के बाद लखनऊ कलेक्ट्रेट में डीएम अभिषेक प्रकाश व अन्य अफसरों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि भी दी थी। सूत्रों के अनुसार बच्चों का ख्याल रखने के लिए डाॅ. त्रिपाठी को लंबा अवकाश लेना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.