New Ad

शिया मुसलमानों का गढ़ लखनऊ की तारीखी जामा मस्जिद तहसीनगंज में 72 लोगों नें एतेक़ाफ़ में बैठ कर बने अल्लाह के मेहमान व मांगी दुआ और करी इबादत 

0

लखनऊ:शियामुस  लमानों का गढ़ लखनऊ की तारीखी जामा मस्जिद तहसीनगंज में 72 लोगों नें एतेक़ाफ़ में बैठ कर बने अल्लाह के मेहमान व मांगी दुआ और करी इबादत 

पिछले 24 सालों से लगातार हर साल रमज़ान-मुबारक के आखि़री अशरे में होता चला आ रहा एतेक़ाफ़ जो इस साल भी 23,24 व 25 रमज़ान-मुबारक को पूरी शान-ओ-शौकत के साथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आमजन के साथ वरिष्ठ धर्मगुरूओं नें भी इसमें शिरकत की जिसमें मौलाना इब्राहीम साहब व मौलाना जावेद अब्बास साहब नें तीनों दिन एतेक़ाफ़ पर प्रकाश डाला और धार्मिक सवालों का जवाब वहां पर बैठे लोगों को दिया,

एतेक़ाफ के आखिरी दिन मग़रिबैन की नमाज़ (शाम की आखि़री प्रार्थना) से पहले 1200 मकतबों के बोर्ड तंजीमूल मकातिब के सेक्रेट्री वरिष्ठ शिया धर्मगुरू मौलाना सफ़ी हैदर जै़दी साहब, मौलाना मंज़र सादिक़ साहब, मौलाना मोहम्मद मियाँ आबिदी, मौलाना व विख्यात शिक्षाविद कल्बे सिब्तैन नूरी, मौलाना इब्ने अब्बास साहब समेत कई गणमान्य हस्तियों नें इसमें कार्यक्रम में भाग लिया और एतेक़ाफ़ के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि रमज़ान मुबारक के आखिरी अशरे में तीन दिन तक जो एतेक़ाफ़ में बैठता है उसका सवाब कम से कम दो हज व दो उमरे का है। कार्यक्रम को संचालित कर रहे शाहकार जै़दी नें बताया कि यह कार्यक्रम 1999 से हर साल होता चला आ रहा है

और इस साल इसमें काफी संख्या में लोगों नें भाग लिया और काफी लोग व्यवस्था की वजह से चले गये क्योंकि इतनी बड़ी मस्जिद जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्वालु आते हैं वहां पर शौचलय व स्नानागार की व्यवस्था नाम मात्र की है जिससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है श्री जै़दी कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट इस ओर ध्यान नही दे रहा है जो कि काफी गम्भीर विषय है। अंत में श्री जै़दी नें कायक्रम में भाग लेने आये तमाम लोगों का धन्यवाद किया और उनसे उनको हुई समस्याओं के लिये क्षमा मांगी और वादा किया कि आने वाले साल में इस तरह की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेगें

ताकि आप लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कायक्रम में मुख्य रूप से शामिल इंजिनियर यावर काज़मी, इंजिनियर अहदम रिज़वी, वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान मुस्तफ़ा, पूर्व डिप्टी एसपी वेक़ार रिज़वी, के0पी0खान, डा0 बाक़र इमाम जै़दी, हिफ़ाज़त हुसैन, शफीक व रफ़ीक़ ब्रदर्स, शिराज़ हुसैन, गुलाम अब्बास समेत 72 लोगों नें इस कार्यक्रम में तीन दिन तक भाग लिया और इबादत की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.