New Ad

संदिग्ध परिस्थितियों में मन्दिर परिसर में हुई महंत की मौत

0

सर में चोट के निशान नही हुआ पोस्टमार्टम मन्दिर परिसर में ही बनेगी समाधि

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रज्जब गंज में स्थित कल्याण गिरी मंदिर सिद्ध पीठ के पुजारी 45 वर्षीय महंत सुमेर गिरी महाराज की आज मंदिर परिसर में बने विश्राम वाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंदिर के महंत की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया सूचना पाकर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि महंत की मौत स्वाभाविक मौत है । मृतक महंत के सर पर चोट के निशान भी पाए जा रहे हैं जिसके संबंध में इंस्पेक्टर का कहना है कि महंत तख्त गिरकर घायल हुए है।

जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज के रज्जब गंज के रहने वाले 45 वर्षीय महंत सुमेर गिरी महाराज लंबे समय से ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थित कल्याण गिरी मंदिर सिद्ध पीठ के महंत थे। बताया जा रहा है कि महंत सुमेर गिरी बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विश्राम करने के लिए अपने विश्राम कक्ष में गए थे शाम तक जब वो बाहर नही आए तो करीब 5:00 बजे मंदिर में रहने वाले अन्य लोगों ने जाकर विश्राम वाले में देखा तो महंत तख्त से नीचे पड़े हुए उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था और उनके सर से खून निकल रहा था। विश्रामालय में मृत अवस्था मे पाए गए महंत सुमेर गिरी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मन्दिर परिसर में महंत की मौत की सूचना के बाद डीसीपी सर्वक्षेष्ठ त्रिपाठी भी मौके पर पहुचे। एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महंत के भाई की 2 दिन पहले मौत हुई थी जिसका उन्हें सदमा था उन्होंने बताया कि मृतक बीमार भी थे और कई दिनों से उन्होंने खाना भी नही खाया था जिसकी वजह से वो काफी कमजोर हो गए थे उनका कहना है कि महंत की मौत के बाद किसी ने भी किसी पर कोई आरोप नही लगाया है और न ही महंत के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है। मन्दिर के विश्रामालय में मृत अवस्था मे पाए गए महंत सुमेर गिरी महाराज की समाधि कल मन्दिर परिसर में ही बनेगी। उनका कहना है कि यदि कोई इस मामले में शिकायत दर्ज कराएगा तो जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.