New Ad

एक हजार करोड़ रुपए के ‘राहत पैकेज’ को ममता बनर्जी ने बताया नाकाफी

0

कहा, अम्फन तूफान के चलते राज्य में करीब 1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। अम्फन तूफान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। नुकसान का आंकलन कर उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस ऐलान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि नुकसान एक लाख करोड़ का हुआ और पैकेज सिर्फ एक हजार करोड़ का दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। लेकिन इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है।

अम्फन तूफान के कारण एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 56 हजार करोड़ रुपया तो हमारा ही केंद्र पर बकाया है। वहीं हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अम्फन चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाएं। इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.