New Ad

10 दिनों तक बुखार ना आने पर नहीं फैला सकता कोरोना संक्रमण : स्वास्थ्य मंत्रालय

0

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकम्रण के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। मरने वालों संख्या 3400 पहुँच गई है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना मरीजों की डिस्चार्ज पॉलिसी से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है । स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के जिन मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं और जिन्हें पिछले 10 दिनों से बुखार नहीं आया है, वो दूसरों तक संक्रमण नहीं फैला सकते हैं और ऐसे लोगों को 10 दिनों के बाद अपने घर वापस भेजा जा सकता है।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोग घर के बाहर ना निकलें और 7 दिनों तक खुद को घर में आइसोलेट करें। इसके अलावा जरूरी प्रिकाशन लें. मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मरीज वायरस नहीं फैला सकते। बता दें कि देश में आधे मामले पिछले एक पखवाड़े में सामने आए हैं, जब से विशेष ट्रेनों के जरिए विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही शुरू हुई है। इस बीच सरकार ने हालांकि, जोर देकर कहा है कि दुनिया की औसत डेथ रेट की तुलना में भारत में यह दर आधे से भी कम है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। फिलहाल इसका चौथे चरण चरण चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.