New Ad

मष्तक पहुंचा वसीयतनामा कराने, मचा रजिस्टर कार्यालय में हड़कंप

0

कौषांबी : रजिस्ट्रार कार्यालय मंझनपुर में उस समय हंगामा मच गया जब मौके पर एक मृतक वसीयत कराने पहुंचा। मष्तक पर वहां के कर्मियों को शंका हुई पूछताछ के दौरान धोखाधड़ी करने वाला यह गिरोह मौके से फरार हो गया। जैसे ही यह चर्चा तहसील परिसर में पहुंची दिनभर इस खबर की लोग चर्चा करते रहे। जानकारी के अनुसार चायल तहसील क्षेत्र के किषनपुर अंबारी गांव निवासी जगरूप की 17 जनवरी को मौत हो गई थी जिसके बाद उसके बेटे सुरेष कुमार ने अपने पिता की मौत के बाद मष्त्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी नेवादा के यहां आवेदन भी किया था। लेकिन हद तो तब हो गई जब गुरुवार 21 जनवरी को मष्तक जगरूप अपनी जमीन का वसीयत करने मंझनपुर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गया। यही नहीं मष्तक ने आनलाइन भी कराया कि वह अपनी जमीन को वसीयत करना चाहता है।

 

जिसमें गवाह के रूप में जुगराजपुर निवासी फूलचंद और उसी के गांव अंबारी निवासी हाषिम गवाह भी हैं। मसौदा तैयार होकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गया लेकिन कर्मियों को इस पूरी रजिस्ट्री पर शक हो गया जिसके बाद जालसाजी कर रहे इन लोगों को कार्यालय के कर्मियों ने अपने पास बुलाया, लेकिन तब तक जालसाजोें को यह शक हुआ कि वह पकड़े जा सकते हैं जिसके चलते जालसाज तहसील से फरार हो गए। मौके पर कार्यालय के लोगों ने इलाकाई पुलिस को भी बुलाया लेकिन यह जालसाज नहीं मिले। घटना को लेकर तहसील परिसर क्षेत्र में हड़कंप रहा वहीं इलाके के लोग भी इस घटना की चर्चा करते हुए दिखाई दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.