New Ad

मौलाना गुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई को न्यायपालिका का नया प्रमुख नियुक्त किया

0

ईरान : के सर्वोच्च नेता ने बृहस्पतिवार को कट्टरपंथी मौलाना गुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई को न्यायपालिका का नया प्रमुख नियुक्त किया है। सरकारी मीडिया ने बताया कि यह देश का ऐसा निकाय है जो इस्लामी कानूनों को लागू करता है और अधिकार समूहों द्वारा असंतोष पर कठोर कार्रवाई करता है। एजेई देश में एक दीर्घकालिक न्यायिक अधिकारी और पूर्व खुफिया मंत्री इब्राहिम रईसी की जगह लेंगे, जो 18 जून का चुनाव जीतने के बाद अगस्त की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति बनने वाले हैं।

सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई द्वारा ईजेई की नियुक्ति के बाद वे पश्चिमी मानवाधिकार समूहों और अंतरराष्ट्रीय निकायों में नए सिरे से आलोचनाओं का सामना करेंगे। इससे पहले रईसी पर भी उनके न्यायिक करियर के दौरान दुर्व्यवहार को लेकर कई आरोप लग चुके हैं। खामनेई ने मोहसेनी एजेई से न्याय को बढ़ावा देने, सार्वजनिक अधिकारों की बहाली, कानूनों के उचित कार्यान्वयन व अपराध रोकने का आग्रह किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.