New Ad

मायावती का अमेरिका पर हमला, कहा-जार्ज फ्लायड की पुलिस के हाथों मौत दर्दनाक

0

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को अमेरिका पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जार्ज फ्लायड की पुलिस के हाथों मौत काफी दर्दनाक है। वहां पर अश्वेतों की जिंदगी की भी कीमत है, को लेकर काफी बवाल हो रहा है। अमेरिका में हर जगह तथा विश्व के बड़े-बड़े शहरों में भी इसके समर्थन में जो आन्दोलन हो रहा है उसका पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि इंसान के जीवन की कीमत है व इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, जार्ज फ्लायड की पुलिस के हांथों मौत के बाद ’अश्वेतों की जिन्दगी की भी कीमत है’ को लेकर अमेरिका में हर जगह व विश्व के बड़े शहरों में भी इसके समर्थन में जो आन्दोलन हो रहा है उसका पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि आदमी के जीवन की कीमत है व इसको सस्ती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए

मायावती ने दूसरे ट्वीट में प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा, खासकर अपने भारत का अनुपम संविधान तो प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता, सुरक्षा व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने की जबर्दस्त मानवीय गारंटी देता है, जिसपर सरकारों को सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए. अगर ऐसा होता तो करोड़ों प्रवासी श्रमिकों को आज इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। बसपा मुखिया ने कोराना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमितों तथा मौतों की संख्या के मद्देनजर केन्द्र व देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल व सद्भावना रखने की सलाह दी है। उन्होंने तीसरे और अतिंम ट्वीट में कहा, कोराना के बढ़ते मरीजों व मौतों के मद्देनजर केन्द्र व देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल व सद्भावना के बजाय उनके बीच बढ़ता आरोप-प्रत्यारोप तथा राज्यों की आपसी सीमाओं को सील करना अनुचित व कोरोना के विरूद्ध संकल्प को कमजोर करने वाला। केन्द्र का प्रभावी हस्तक्षेप जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.