New Ad

समूह की महिलाओं को दी गई मीटर रीडिंग की ट्रेनिंग

0

बांदा : एनआरएलएम एवं यूपीपीसीएल के सहयोग से समूह की दीदियों के द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य जनपद में किया जा रहा है जिसमें 155 विद्युत सखियों को चुना गया है उसमें से 92 विद्युत सखी अभी सक्रिय रूप से काम कर रही है। जनपद स्तरीय ट्रेनिंग में विद्युत सखी दीदियों को मीटर रीडर का भी काम दिया जाने के लिए ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग काम्पिटेन्ट सिनर्जीज के ट्रेनर द्वारा दी गई ।

ट्रेनिंग में जनपद बांदा के सभी ब्लॉक से 98 विद्युत सखियां उपस्थित थी इन विद्युत सखियों द्वारा पूर्व में भी विद्युत बल कलेक्शन में अच्छा कार्य किया गया है जिनमें गायत्री, दीपा, पुष्पा,प्यारी देवी, प्रीति, आरती, माया व रुबीना आदि प्रमुख है । एनआरएलएम के डीएमएम अरुण, बीएमएम रामेंद्र, यूपीपीसीएल के एसडीओ देवव्रत आर्य, कॉम्पिटेन्ट सिनर्जीज के सर्किल मैनेजर पंकज, सुपरवाइजर रवि व धर्मेंद्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.