New Ad

12 से 25 जुलाई तक होगा मॉक टेस्ट

0

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ऑनलाइन परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 12 से 25 जुलाई के बीच मॉक टेस्ट का आयोजन करेगा। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।  विवि 20 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। चूंकि पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होगा, इसलिए परीक्षा संबंधी विस्तृत व तकनीकी जानकारी देने के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 12 से 18 जुलाई तक फाइनल ईयर के विद्यार्थी और 15 से 25 तक अन्य वर्ष के विद्यार्थी मॉक टेस्ट दे सकेंगे। विद्यार्थी एक बार ही मॉक टेस्ट दे सकेगा। इसलिए मॉक टेस्ट को मुख्य परीक्षा की तरह ही लें। लिहाजा मॉक टेस्ट में ऑनलाइन परीक्षा संबंधी बारीकियां अच्छी तरह समझ लें। जिससे मुख्य परीक्षा में कोई परेशानी न हो। विद्यार्थी निर्धारित तिथि पर किसी समय भी समय मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को फिर बढ़ा दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के यूजी-पीजी रेग्युलर व कैरीओवर के परीक्षा फॉर्म तीन हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 जुलाई तक भरे जा सकते हैं। विद्यार्थी इसकी विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट से ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इसके बाद परीक्षा तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी और फॉर्म भरे बिना विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार को पत्र जारी करके सभी संबद्ध संस्थानों से डिटेन विद्यार्थियों की सूची 11 जुलाई तक विवि को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर निर्धारित तिथि तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई तो मान लिया जाएगा कि संस्थान में कोई विद्यार्थी डिटेन नहीं है। इसके अनुसार परीक्षा से जुड़ी आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.