शुक्लागंज, उन्नाव : कोरोना वाॅयरस के संक्रमण को देखते हुये इस बार अधिकांश दुर्गा मंदिर बंद चल रहे हैं। इसके बावजूद श्रद्धालु दर्शन करने के लिये मंदिर के बाहर पहुंच रहे हैं। वहीं नवरात्रि पर जगह-जगह जागरण का भी आयोजन कराया जा रहा है। इसके साथ ही गंगातट पर और मंदिर के बाहर भक्त मुंडन कराने पहुंच रहे हैं। जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम करा रहे हैं। इसके अलावा गुरूवार को मां कात्यायनी के स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया
दुर्गा मंदिर के पंडित विनोद पांडे ने बताया कि मां कात्यायनी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती है। उपवास रखकर व दुर्गा शप्तशती पाठ करके भक्तों ने मां को प्रसन्न किया। इसके अलावा कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धिधात्री मंदिर, डाकतार कालोनी स्थित सोमा गौरी मंदिर, बिन्दानगर स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गांधीनगर स्थित काली मंदिर, पोनीरोड झंडे चैराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, गंगा विशुनघाट दुर्गा मंदिर, के अलावा तमाम देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।