New Ad

मोशन एजुकेशन देश भर में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत तेज़ी से कर रहा है भर्तियां

0
लखनऊ ऐड-टेक की तेज़ी से बढ़ती मांग को देखते हुए मोशन एजुकेशन जो छात्रों को जेईई-मेन, जेईई-अडवान्स्ड और नीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती है,  इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 में देश भर में 50 नए स्टडी सेंटर खोलने की योजना बनाई है । कंपनी इस विकास को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की भर्तियां भी करेगी। ये नए सेंटर 50 स्थानों; मुख्य रूप से उत्तरी भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में खोले जाएंगे, जिसके साथ चालू वित्तीय वर्ष में इसके कुल सेंटरों की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी। कंपनी एडिमिन, कंटेंट डेवलपममेन्ट, सेल्स, एजुकेटर्स और आईटी विभाग में तकरीबन 1900 लोगों की भर्तियां करेगी। उम्मीद है कि इन नई भर्तियों से छात्रों तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही कंपनी के मौजूदा बिज़नेस मॉडल की दक्षता में भी सुधार होगा। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 के दौरान दाखिलों की संख्या को तीन गुना कर 35,000 तक पहुंचाने की योजना भी बनाई है और साथ ही यह दुबई और सऊदी अरब में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार भी करेगी।
मोशन एजुकेशन मुख्य रूप से इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देगी- यूपी (कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि), बिहार (पटना, गया, बेगुसराय आदि), उत्तराखण्ड (देहरादून, रूड़की, हल्द्वानी), झारखण्ड (बोकारो, धनबाद, हज़ीराबाद आदि), राजस्थान (जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि), हरियाणा (पानीपत, रेवाड़ी, जिंद आदि), दिल्ली, एनसीआर और पंजाब (चण्डीगढ़, जलंधर, अमृतसर), महाराष्ट्र (मुंबई, पुणे, लाटूर, नांदेड़, अमरावती, अकोला), एमपी (भोपाल, जबलपुर, इंदौर आदि)। इसके अलावा कंपनी ने दक्षिणी भारत (तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, केरल) और उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्यों में भी विस्तार की योजनाएं बनाई हैं।
मोशन एजुकेशन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में रु 80 करोड़ से अधिक राजस्व हासिल करते हुए 20 फीसदी मुनाफ़ा दर्ज किया, इस दौरान कंपनी ने देश भर में 55 स्टडी सेंटर खोले और 15000 छात्रों एवं 1200 से अधिक कर्मचारियों को  अपना साथ जोड़ा। अपनी शुरूआत के बाद से 15 सालों में कंपनी 2,50,000 से अधिक छात्रों को जेईई और नीट परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद कर चुकी है। पिछले दो सालों में मोशन एजुकेशन ने दाखिलों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की। 2021 में कंपनी के छात्रों की संख्या 10,000 थी जो 2022 में 50 फीसदी बढ़कर 15,000 तक पहुंच गई। संस्थान को उम्मीद है कि 50 नए सेंटरों के साथ 35,000 नए दाखिले किए जाएंगे।
इस घोषणा के बारे में बात करते हुए मोशन एजुकेशन के संस्थापक एवं सीईओ, श्री नितिन विजय ने कहा ‘‘यह हमारी 100 करोड़ की निवेश योजनाओं का एक भाग है, जिसके तहत कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। हम अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी  और अध्यापकों के प्रशिक्षण में भी निवेश करेंगे। पिछले 2 सालों में कंपनी ने क्लासरूम प्रोग्राम में 200 फीसदी तथा ई-लर्निंग में तकरीबन 1000 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। हमारी ये विस्तार योजनाएं ओर्गेनिक विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। आज जब ऐड-टेक स्टार्ट-अप्स्स फंड्स जुटाने का शोर मचा रहे हैं, मोशन एजुकेशन ने साल-दर-साल मुनाफ़ा कमाते हुए उद्योग जगत में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।’’
दिसम्बर 2007 में उद्यमी नितिन विजय ने रु 1 लाख की सीड कैपिटल, चार कर्मचारियों और 700 छात्रों के साथ मोशन एजुकेशन की स्थापना की, उनके पास आईआईटी-बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री है।
आज इस संस्थान के देश भर में 55 फिज़िकल कोचिंग सेंटर हैं जो असम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में हैं। कंपनी हाइब्रिड लर्निंग माॅडल्स के साथ कई कस्टमाइज़्ड प्रोग्रामों के लॉन्च द्वारा ऐड-टेक परिवेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।
एक स्टडी सेंटर खोलने में तकरीबन रु 60 लाख से 1 करोड़ तक का निवेश करना होता है, जिसमें से
ज़्यादातर खर्च मैनपावर, बुनियादी सुविधाओं और मार्केटिंग में किया जाता है। एक सेटर तकरीबन 1000 छात्रों को जेईई और नीट कोर्सेज़ में प्रशिक्षण देता है। बैच की औसत अवधि 10 महीने से 2 साल तक होती है, और कोर्स का शुल्क रु 50,000 से 2 लाख तक होता है। बड़े सेंटर का क्षेत्रफल तकरीबन 5000 वर्गफीट होता है, जिसमें 6-8 क्लासरूम होते हैं। छोटी शाखाओं का क्षेत्रफल 2500 वर्गफल होता है और इसमें 3-4 क्लासरूम होते हैं।
‘‘कोविड-19 संकट के चलते उद्योग जगत क राजस्व पर असर हुआ। हालांकि हमने ऐड-टेक के अनुसार तेज़ी से अपने आप को ढाल लिया और छात्र भी इस बदलाव को स्वीकार कर रहे हैं। जिसके चलते छात्रों की संख्या में तकरीबन 50 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज कर हमने राजस्व भी भी बढ़ोतरी दर्ज की है। इन्हीं रूझानों के मद्देनज़र, हमें उम्मीद है कि हम चालू वित्तीय वर्ष में 20 फीसदी मुनाफ़े के साथ रु 150 करोड़ का विकास दर्ज करेंगे।’’ श्री नितिन विजय, संस्थापक एवं सीईओ, मोशन एजुकेशन ने कहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.