New Ad

मुकेश श्रीवास्तव व रमेश गौतम को बनाया गया चुनाव प्रभारी

0

बहराइच: जनपद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गोरखपुर फैजाबाद के खंड स्नातक क्षेत्र की चुनाव तैयारियों के लिए प्रत्येक जिले में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी कर दी है।इस कड़ी में पयागपुर से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व गोंडा जनपद के पूर्व विधायक रमेश गौतम को बहराइच जनपद का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशियों की प्रतीक्षा किए बगैर अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से पार्टी ने करुणाकांत मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाकर पिछड़े वर्ग को संदेश देने की कोशिश की है की पार्टी अपने कोर वोट बैंक के मुद्दे से भटकी नहीं है।

आज पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव रमेश गौतम कैसरगंज विधायक आनंद यादव व पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के समक्ष जिला स्तरीय व विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर मतदाता सूची व मतदेय केंद्रों पर चुनाव प्रबंधन को लेकर एक मैराथन बैठक की जिसमें कैसरगंज से दाताराम मौर्य जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इमरान खानसपा नेता अनिल यादव महसी से देवेश चंद्र मिश्राजिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आसिफ मटेरा से जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादवअखिलेश यादव व नानपारा से कर्मराज वर्मा  बलहा से विश्राम यादव व डा० ऐनुद्दीन  बहराइच से अयोध्या प्रसाद यादव पूर्वअध्यक्ष नगर पालिका हाजी तेजा खां हर्षित त्रिपाठी  नंदेश्वर यादव पयागपुर से मिज्जन खांसत्य प्रकाश त्रिपाठीसुनील निषाद राम सुरेश यादव सदानंद शुक्ला नासिर खान  शिवपुर दीपनेंद्र यादव दीपक तथा जगदंबा प्रसाद यादव इत्यादि नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।पार्टी के नि० वर्तमान जिला उपाध्यक्ष जफरुल्लाह खां बंटी ने बैठक का संचालन कर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव  रमेश गौतम तथा कैसरगंज के विधायक आनंद यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इस बैठक में मनु देवी दीपक सिंहपंकज दीक्षितडॉ० अनवारुल रहमान खान सहित तमाम जन उपस्थित रहें।इसकी जानकारी अर्जुन गुप्ता नि० जिला सोशल मीडिया प्रभारी नि० कार्यालय सचिव समाजवादी पार्टी बहराइच ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.