New Ad

देवरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव हुआ, संपन्न, स्ट्रांग रूम में रखी गयी मतपेटिका

0

देवरिया:  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है जहाँ पर कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय के चुनाव का मतदान आज सपन्न हुआ है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान अतिसंवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था करी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत देवरिया पहुंच मंडलायुक्त गोरखपुर रवि एन जी,व आईजी जे रविन्द्र गौड़ ने जनपद के टाउन हॉल स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया।
आपको बता दें जनपद में 2 नगर पालिका अध्यक्ष और 15 नगर पंचायत अध्यक्ष और 261 वार्ड मेम्बरों का भाग्य मतपेटिका में कैद हो गए हैं ।जिसका फैसला आगामी 13 मई को होगा जनपद में कुल 585 बूथ बनाये गए थे जहाँ पर मतदान का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है इस दौरान जिला प्रशासन के अफसर लगातर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहे जनपद में शाम 6 बजे तक कुल 60.96 प्रतिशत मत पड़े हैं।
वहीं पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल से स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो रही हैं जहाँ पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में मतपेटिका को रखा जा रहा।

इस सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने बताया कि जनपद में नगर निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से आज कुल 17 पंचायतों में संपन्न हुआ। हम 2 नगर पालिका सहित 15 नगर पंचायतों की सीटों पर कमल खिला रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.