New Ad

बाबरी’ नहीं, इस नाम से जानी जाएगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद

0
अयोध्या : अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम बीती 5 अगस्त को ही पूरा हो चुका है। जिसके बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द से जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अयोध्या में बरसों से विवादित स्थल पर रही बाबरी मस्जिद की जगह दूसरी मस्जिद के निर्माण के लिए जो भूमि मिली है, वहां पर जल्द ही मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू होगा। यही नहीं 5 एकड़ क्षेत्र में बनने वाली इस मस्जिद का नाम भी तय हो गया है।
रौनाही कस्बे के धन्नीपुर में है यह जमीन
आपको बता दें कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए जो 5 एकड़ जमीन दी गई है, वह यहां के रौनाही कस्बे के धन्नीपुर में मौजूद है। इस जमीन पर मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया को लेकर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया है कि जमीन पर मेड़बंदी का काम शुरू कर दिया गया है।
बाबरी नहीं होगा इस मस्जिद का नाम
उन्होंने बताया कि अगले 3 महीनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि जिसकी वजह से कई दशकों तक विवाद चला, अब यहां बनने वाली मस्जिद का नाम वह नहीं होगा। इस मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मस्जिद के निर्माण में जो लोग सहायता करना चाहते हैं, वह आर्थिक मदद भी दे सकते हैं। आर्थिक मदद के लिए खोले गए 2 अकाउंट में पैसों के लेनदेन का पूरा ब्यौरा भी दिया जाएगा
अलग-अलग कामों के लिए होंगे बैंक खाते
जानकारी के मुताबिक धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण के लिए जो दो खाते खोले जाएंगे, वह दोनों ही अलग-अलग कामों के लिए होंगे। सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन यह दो खाते खोलने वाला है, इसमें से एक खाते के जरिए मस्जिद निर्माण के लिए धन जुटाया जाएगा। जबकि दूसरे बैंक खाते में मस्जिद परिसर में बनने वाले अस्पताल और रिसर्च सेंटर के लिए धन जमा किया जाएगा। ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने यह भी बताया है कि लखनऊ में ट्रस्ट का नया ऑफिस 25 अगस्त तक खोल लिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.