काॅलेज-हाॅस्टल फीस माफ करने व छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रमोट करने की मांग
लखनऊ। 7 जुलाई से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द कराने और लाॅकडाउन के दौरान की काॅलेज व हास्टल फीस माफ करने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने लविवि के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कहा, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 7 जुलाई से शुरू हो रहीं परीक्षाएं रद्द की जाएं। इसके साथ ही छात्रों की काॅलेज और हाॅस्टल फीस भी माफ की जाए। क्योंकि मार्च से ही काॅलेज बंद हैं और अधिकतर छात्र अपने-अपने घर चले गए थे।
एनएसयूआई की यह भी मांग है कि इस शैक्षिक सत्र में कोरोना महामारी के बाद से न तो काॅलेज की पढ़ाई पूरी हो सकी है और न ही परीक्षाएं हो पाई हैं। इसलिए छात्रों को बिना परीक्षा कराए ही अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाए। आज सुबह प्रदर्शन के जुट रहे छात्रों की खबर लगते ही लखनऊ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर करीब दर्जन भी छात्रों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने छात्रों को महामारी एक्ट के तहत लगी रोक का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन न करने की सलाह दी। छात्रों के न मामने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को समाजवादी छात्र सभा ने भी इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया था