New Ad

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण हो लागू

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण हो लागू

0

भारतीय ओबीसी महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

रूदौली-अयोध्या। भारतीय ओबीसी महासभा के नवागत जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव को सौप कर नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण में प्रतिनिधित्व लागू व देश मे ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने हेतु आरक्षण की व्यवस्था प्रदान किया गया है लेकिन सरकार की अपर्याप्त तैयारी व विधि सम्मत सर्वेक्षण न कराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी तक चुनाव कराने की हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने मांग की है कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए और ओबीसी वर्ग का नगर निकाय चुनाव में आयोग के गठन के बाद प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराकर चुनाव कराए जाएं।इसके अलावा देश मे ओबीसी की जातिगत जनगणना शीघ्र कराई जाए जोकि सामाजिक न्याय और हिस्सेदारी के लिए जरूरी है। इस अवसर पर एडवोकेट सन्दीप यादव, सुरेंद्र यादव,रमेश कुमार ,मनोज यादव ,गुड्डू लोधी, राजू वर्मा,राम प्रकाश यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.