New Ad

परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगवाया रेडियम टेप

कोहरे में सड़क पर सफेद पट्टी के सहारे चलें : प्रवीण

0

अयोध्या। परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई रौजागांव में 110 ट्रैक्टर ट्रॉली में रेडियम टेप लगवाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोहरे में सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में बेहद सावधानी के साथ वाहनों को चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोहरा होने पर फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। वाहन को मोड़ने से पहले इंडिकेटर अनिवार्य रूप से जलाएं। सड़क पर सफेद पट्टी के सहारे चलें। वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। वाहन का म्यूजिक सिस्टम बंद रखें और रेडियम टेप अवश्य लगाएं। यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों को रोकने में सहायक हैं। कार्यक्रम में किसानों को यातायात चिन्ह युक्त पंफलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी,प्रवर्तन प्रवेक्षक राम सिंह. दुर्गेश सिंह, बालगोविन्द इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सहायक महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह,गन्ना प्रबंधक विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, सहायक गन्ना प्रबंधक अमित कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह,महेश शर्मा, अरविन्द कुमार, बृजेन्द्र,धीरज कुमार आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.