New Ad

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

0

उन्नाव : 12 जनवरी उन्नाव नेहरू युवा केन्द्र उन्नाव के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर श्री सतगुरु महाविद्यालय धानीखेड़ा में विवेकानंद के सिद्धांत और आदर्श नई पीढ़ी को युगों -युगों तक प्रेरणा देते रहेगें विकास खण्ड  बीघापुर में युवाओं के प्रेरणाश्रोत विवेकानन्द जी जन्मदिवस के अवसर पर युवाओं ने स्वामी जी के पगचिन्हो पर चलने की शपथ ली,मुख्य अतिथियों द्वारा विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,मुख्य अतिथि सुरेश फक्क्ड़ कवि ने अपने सम्बोधन में कहा कि विवेकानंद के सिद्धांत और आदर्श नई पीढ़ी को युगों -युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे। स्वामी जी के अनुसार आस्तिक वो है जो पर आस्था व विश्वास रखे। उनके अनुसार भक्ति के साथ शक्ति का नितांत होना अति आवश्यक है। उनका कहना था कि हमें योद्धा सन्यासी चाहिये,उन्होंने अपने चिन्तन,अपने दर्शन,अध्यात्मक और ज्ञान से पूरी दुनिया को अपना दीवाना कर दिया था भारतीय संस्कृति के वो प्रकाश स्तम्भ थे।

 

जो हमेशा -हमेशा पूरी दुनिया को दिशा दिखाते रहेंगे,कार्यक्रम का संचालन सुमन्त मिश्रा ने किया,कार्यक्रम प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने युवाओं और मुख्य अतिथियों को मास्क वितरण कर आभार वक्त किया,इस अवसर पर डॉ0 उदयराज यादव,ब्रजेश कुमार त्रिवेदी,निखलेश शुक्ला,हरिओम द्विवेदी,लता सिंह, रूचि सिंह,अमर बहादुर सिंह,लक्ष्मी सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,ज्ञान प्रसाद बाजपेई, उदयबीर सिंह,शिवगोविन्द तिवारी,अखिल पाण्डेय,अनुभव सिंह,मोहित कुशवाहा आदि सैकड़ो युवा उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.