New Ad

एक दिवसीय वर्कषॉप/सेमिनार-जागरूकता कार्यक्रम-2021-2022

0

 

नई दिल्ली।  सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान एस-216ए षक्ति नगर, इन्दिरा नगर, लखनऊ (उ0प्र0) द्वारा एक दिवसीय वर्कषॉप/सेमिनार-जागरूकता कार्यक्रम-2021-2022 का आयोजन विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से आज दिनांक 05 अगस्त 2022 को सुबह 10ः00 बजे से षाम 4ः00 बजे तक स्थान-आई0एम0ए0 बिल्ंिडग, जनपद-इटावा (उ0प्र0) में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अषोक कुमार गुप्ता अपर निर्देषक (हस्तषिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि एच0पी0ओ0 हस्तषिल्प मुक्तेष पाठक, डा0 आर0 बी0 सिंह (प्रबधक) अभिनव गर्ल्स इण्टर कालेज, लखनऊ के कर कमलों द्वारा सुभारम्भ किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट व अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर बैच पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार आज के इस कार्यषाला के आयोजन के बारे में अवगत कराते हुए हस्तषिल्पियों को बताया कि यह वर्कषॉप/सेमिनार-जागरूकता कार्यक्रम उनके कायर् प्रोडक्षन डिजाइन मार्केटिग प्रणाली को बढ़ाने हेतु आयोजित की गयी हैं जिसमें 50 हस्तषिल्पियों को टी0ए0 व डी0ए0 भी दिया गया। संस्था द्वारा समय-समय पर वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से यह कार्यषाला आयोजित कि जाती रहेगी और हस्तषिल्पियों को वस्त्र मंत्रालय की अन्य लाभ की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाता रहेगा और वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं लाभ उन्हें दिलाया जाता रहेगा। संस्था के कार्यकर्ता नुर आलम ने कार्यषाला में आये हुये हस्तषिल्पियों को जागरूकता किट वितरण किया और उनके हस्तषिल्प कार्ड बैंक विवरण व आधार कार्ड लेने के उपरान्त सभी के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कराये गये। संस्था की डिजाइनर रुबी चौहान ने वर्कषॉप में हस्तषिल्पियों को अपने हैडीक्राफ्ट प्रोडक्षन आइटम की नई-नइ डिजाइन जो मार्केट में फैसन को बढ़ावा देती हैं संस्था द्वारा समय-समय पर वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से यह कार्यषाला आयोजित कि जाती रहेगी और हस्तषिल्पियों को वस्त्र मंत्रालय की अन्य लाभ की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाता रहेगा और वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं लाभ उन्हें दिलाया जाता रहेगा। संस्था के जी0एस0टी विषेशज्ञ उपेन्द्र कुमार वर्मा ने वर्कषॉप में हस्तषिल्पियों को अपने हैडीक्राफ्ट प्रोडक्षन आइटम किस जी0एस0टी0 रेट में आता है उसकी सही जानकारी दी गयी और बिक्री के समय बिल पर सही जी0एस0टी0 रेट लगाया जाए जिससे सरकारी रेवन्यू बड़ सके। संस्था के वित्तीय विषेशज्ञ रमाकान्त ने हस्तषिल्पियों को जानकारी दी कि जो हस्तषिल्प अपने प्रोडक्षन की बिक्री मार्केट में या जेम-र्पोटल या ऑनलाइन के द्वारा बिक्री करते है उसका पूरा पैसा बैंक खाते में प्राप्त करे और जो भी भुगतान जैसे-कच्चा माल खरीदना, लेबर का भुगतान ट्रांसपोटेषन का भुगतान सभी बैंक से करे जिससे आय और सभी व्यय करने के बाद जो बचें वो उसका षुद्ध लाभ पता चल सके। संस्था के सामाजिक विषेशज्ञ राजेष कुमार ने वर्कषॉप में हस्तषिल्पियों को जानकारी दी कि जो हस्तषिल्प अपने कायर्, प्रोडक्षन, डिजाइन, मार्केटिग प्रणाली को बढ़ाने हेतु समय-समय पर वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से यह कार्यषाला आयोजित कि जाती हैं हस्तषिल्पियों को वस्त्र मंत्रालय की अन्य लाभ की योजनाओं के बारे में अवगत कराया और वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं लाभ पाने के लिए उन्हें हस्तषिल्प कार्ड वस्त्र मंत्रालय से बनवा ले जिससे वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं लाभ पा सके। अन्त में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आर्शाीवचनों से संस्थान की प्रषंसा करते हुए हम सभी को हैडीक्राफ्ट के आइटम अपने दैनिक जीवन में उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए सभी हस्तषिल्पियों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.