New Ad

16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित

0

दिल्ली :  विश्वविद्यालय ने राजधानी समेत देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। छात्र और शिक्षकों की मांग के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है।  दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि कोविड-19 के मामलों में अचानक तेज बढ़ोतरी के चलते विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी।

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को पत्र लिखा था। इसमें डूटा ने कहा था, ‘छात्र और उनके परिवार के सदस्य महामारी से जूझ रहे हैं।  जिसके कारण कक्षाओं में उपस्थिति घट गई है। इसलिए डूटा की मांग है कक्षाएं स्थगित की जाएं। क्योंकि छात्र और अध्यापक पठन-पाठन की प्रक्रिया को जारी करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण ही मध्य मई से शुरू होने वाले अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के ओपन बुक एग्जाम को स्थगित कर दिया था। फिलहान यह परीक्षा एक जून तक स्थगित की गई है। हालांकि आखिरी फैसला मई के अंत तक कोरोना हालात ठीक होने पर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.