New Ad

शिक्षकों की समस्या निवारण के लिये समाधान दिवस का आयोजन

416 शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण

0

बांदा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के आह्वान पर शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिये सभी आठ ब्लाकों में बुधवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पूरे जनपद में 681 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने 416 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष 265 प्रार्थनापत्र अग्रसारित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए।
कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द में शिक्षकों से संबंधित 158 प्रार्थनापत्र आये, जिसमें से बहुतायत का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना पत्रों को अग्रसारित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दिया। उधर, बीआरसी महुआ में आधा सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने आकर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिसमें से 2 दर्जन से भी अधिक शिक्षकों की समस्या का निवारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिक्षकों की समस्या के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम संस्तुति कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संघ के संगठन मंत्री सुशील कुमार मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष भुवनेन्द्र यादव, मंत्री राजेश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, संयुक्त मंत्री कौशल किशोर, कोषाध्यक्ष निहाल ख़ान, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, साधना निगम, अर्चना पाठक, रागनी गुप्ता, वैदेही श्रीवास्तव, तरन्नुम फात्मा, दिलीप त्रिपाठी, रुपेन्द्र कुमार, बीना पाल, अम्बरीष साहू, विनय बाजपेई, मुकेश कुमार और महुआ बीआरसी भवन में खंड शिक्षा अधिकारी महुआ रवींद्र कुमार वर्मा, जय किशोर दीक्षित, महुआ ब्लॉक अध्यक्ष केपी सिंह समेत ब्लॉक इकाई महुआ के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.