New Ad

नक्शा स्वीकृत करने में तेजी लाएं प्राधिकरण की आय बढ़ाएं: मंडलायुक्त

बांदा विकास प्राधिकरण को 30 दिन में मानचित्र स्वीकृत करने की हिदायत

0

बोर्ड बैठक में नक्शा स्वीकृति मामलों की साप्ताहिक समीक्षा के दिये निर्देश

बांदा। आयुक्तध्अध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण आरपी सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में बांदा विकास प्राधिकरण की 63वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। आयुक्त ने विकास प्राधिकरण की आय को बढ़ाने के लिये प्राधिकरण के कार्यों में तेजी लाये जाने के साथ काम्पलेक्सध्भवनों के नक्शा स्वीकृति की कार्यवाही निर्धारित समय 30 दिनों के अंदर किये जाने के साथ ही नक्शा स्वीकृति के प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने सचिव को बिना ले-आउट स्वीकृत कराये तथा अवैध रूप से प्लॉटिंग एवं कॉलोनी विकसित करने पर कडी निगरानी रखने के साथ ही कार्यवाही किये जाने तथा सरकारी भूमि एवं प्राधिकरण तथा अन्य भूमि को सम्मिलित करते हुए विकास प्राधिकरण का लैण्ड बैंक बनाये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। उन्होंने नरैनी रोड एवं प्राधिकरण की सीमा पर प्राधिकरण की भूमि से सम्बन्धित साइन बोर्ड लगाने, प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा अभी तक किये गये प्रवर्तन कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने मास्टर प्लान-2031 प्रारूप पर गठित समिति की संस्तुतियों एवं प्राप्त आपत्तियों के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर प्रस्तावों को स्वीकृति कराकर अग्रिम कार्यवाही शासन स्त0 सफाईकर्मियों की व्यवस्था कराये जाने के साथ ही कूड़े के निस्तारण को कन्टेनर लगाये जाने तथा पार्क के बाहर इण्टरलाकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पं.दीनदयालपुरम आवासीय योजना एवं तुलसी नगर आवासीय योजना में विकास के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। जलनिगम के अधिकारी को इन्दिरानगर पार्क को विकसित कराये जाने तथा दीनदयालपुरम की सड़कों की गुणवत्ता को चेक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण क्षेत्र के पार्कों को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा गोद लेकर विकसित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारीध्उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण दीपा रंजन, सचिव, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी दिनेशबाबू, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.