New Ad

शिक्षा की संपोषणीयता की ओर उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन

0

प्रयागराज। संस्थान आई.ए.एस.ई प्रयागराज की प्राचार्य सुश्री गायत्री के निर्देशन में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षा के संपोषणीयता की ओर उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 19 जनवरी तक संपन्न हुआ।
तृतीय दिवस के सत्र का प्रारंभ विषय विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जीआईसी फैजाबाद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजाइन थिंकिंग के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। द्वितीय चक्र में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश कुमार गंगवार कोऑर्डिनेटर एवं फोकल प्वाइंट आर सी ई श्रीनगर जम्मू और कश्मीर प्रतिभागियों को फुट प्रिंट और हैंड प्रिंट, प्राथमिक उपचार, खोज बचाव और राहत कार्याें में प्रथम प्रयुत्तरदाता की भूमिका और क्षमता, सतत विकास लक्ष्य, अब तक की प्रगति और भविष्य की चुनौतियां विषय पर जानकारी प्रदान किया।
मंच संचालन स्मिता जायसवाल ने किया। भोजनावकाश के बाद प्रतिभागियों ने फीडबैक दिया। संस्थान की प्राचार्य सुश्री गायत्री ने प्रतिभागियों को आर्शीवचन एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रशिक्षण में संस्थान के प्रो. सन्त राम सोनी ( पी ई एस) प्रवक्ता, समीर (पी ई एस), दरखशा आब्दी, अमिता सिंह, रंजीत, उपेन्द्र नाथ सिंह, डॉ मीनाक्षी पाल, स्मिता, डॉ. रूपाली दिव्यम, शशि यादव,अरविंद, मोनिस हसन और यशवंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.