New Ad

बीते 24 घंटे में देश में आए 80 हजार से अधिक नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 62 लाख के पार

0

लखनऊ :  भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 472 नए मामले मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 62 लाख 25 हजार 764 हो चुकी है। मंगलवार को 1179 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 97 हजार 497 हो चुकी है। बीते दिन 86,061 लोग रिकवर हुए हैं। अब तक 51 लाख 87 हजार 826 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। फिलहाल देश में 9 लाख 40 हजार 441 एक्टिव केस हैं

वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अब तक 3.36 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 3981 मरीज मिले और 5711 ठीक हुए। इस समय 52 हजार 160 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 84.75% पर पहुंच गया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है। इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं। अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 41 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई

मृत्यु दर में गिरावट

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 15% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही है. हाल के दिनों में एक दिन में औसत 90,000 रिकवरी हुई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.